scorecardresearch
 

ओडिशा: मयूरभंज में BJYM नेता की पीट पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने बीजेवाईएम के नेता की पीट पीटकर हत्या की. उन्होंने कहा कि इस वारदात के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement
X
हत्या मामले में तीन गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
हत्या मामले में तीन गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी युवा मोर्चा के नेता पर हमला
  • अज्ञात लोगों ने नेता पर किया हमला

ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. छह जून को हुई इस घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, उपद्रवियों ने बीजेवाईएम के नेता की पीट पीटकर हत्या की. उन्होंने कहा कि इस वारदात के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

बालासोर में बीजेवाईएम के जिला प्रभारी रंजीत प्रधान (35) अपनी ससुराल जा रहे थे, तभी जिले के कपटीपाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के नुआसाही में उनकी कार को बाइक सवार चार लोगों ने रोक लिया. कपटीपाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी संजय प्रधान ने कहा कि भगवा दल के नेता की चार लोगों से कथित तौर पर बहस हुई, जिसके बाद उन्हें मौके पर ही पीटा गया.

बीजेवाईएम नेता को उदाला उप संभागीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि चौथा आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि बीजेवाईएम नेता का शव पोस्टमॉर्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement