राजधानी पटना के सिटी इलाके का कुख्यात अपराधी 'ब्लैक डॉग' की रविवार रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. चिंटू गुप्ता उर्फ़ 'ब्लैक डॉग' के खिलाफ सिटी इलाके में दो दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं और वह 6 बार जेल भी जा चुका है.
'ब्लैक डॉग' की हत्या रविवार रात तकरीबन 11:00 बजे आलमगंज थाना के गायघाट के पास खड़ा कुआं इलाके में हुई. अपराधियों ने उसे घर से बाहर बुलाया और उसे 3 गोलियां मार दी. 'ब्लैक डॉग' के सिर, सीने और कमर में गोली लगी जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चश्मदीदों के मुताबिक इस घटना में तीन अपराधी शामिल हैं.
'ब्लैक डॉग' की हत्या के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. अपराधियों के फरार हो जाने के बाद कुछ स्थानीय लोग मौका ए वारदात पर पहुंचे तो उन्होंने 'ब्लैक डॉग' को खून में लथपथ नाले में पड़े देखा. उसे तुरंत उठाकर नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश वजह हो सकती है. अपराध से कमाए गए पैसे को लेकर अनबन की वजह से 'ब्लैक डॉग' की हत्या की आशंका है.
'ब्लैक डॉग' के खिलाफ पटना में 28 मामले दर्ज थे और वह 6 बार जेल भी जा चुका है. 'ब्लैक डॉग' के खिलाफ सिटी इलाके के थानों में दर्जनों बाइक लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. आखरी बार वह डेढ़ साल पहले जेल से छूटा था.