scorecardresearch
 

दिल्ली: परिवार समेत अंडरग्राउंड हुआ 'सांसों का सौदागर' नवनीत कालरा, लंदन तक जुड़े तार

नवनीत कालरा की तलाश में दिल्ली पुलिस छापेमारी कर रही है. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही पुलिस ने खान मार्केट में कालरा के रेस्तरां में छापा मार कर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और परिवार समेत अंडरग्राउंड हो गया है. 

Advertisement
X
खान मार्केट में पकड़ी गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी (ANI)
खान मार्केट में पकड़ी गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी
  • दिल्ली के खान मार्केट से लंदन तक जुड़े हैं कालाबाजारी के तार
  • दिल्ली पुलिस ने की कई जगहों पर छापेमारी

दिल्ली में एक तरफ जहां ऑक्सीजन का संकट है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कलाबाजारी करने में जुटे हैं. कलाबाजारी करने वाले कई बड़े लोगों तक दिल्ली पुलिस के हाथ पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली के कई नाम-गिरामी रेस्टोरेंट्स में छापा मारकर पुलिस ने पांच सौ के करीब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए हैं. शुक्रवार को दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट में खान चाचा रेस्टोरेंट में भी पुलिस ने छापा मारा, जहां से अबतक कुल 425 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए गए. 

Advertisement

कालाबाजारी के तार खान मार्केट से लंदन तक?
फिलहाल पुलिस ने इस रेस्टोरेंट को सील कर दिया है. इस रेस्टोरेंट का मालिक नवनीत कालरा है, जिसकी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है. नवनीत कालरा के स्वामित्व वाले नेगे एंड जू बार से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की बरामदगी शुरू हुई थी. बताया जा रहा है कि जल्द ही ये केस दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर होगा. क्योंकि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कालाबाजारी के तार खान मार्केट से लंदन तक जुड़े हैं.  

मास्टरमाइंड नवनीत कालरा की तलाश में छापेमारी 
आपको बगत दें कि नवनीत कालरा एक प्रसिद्ध व्यवसायी हैं, जो दयाल ऑप्टिकल्स और खान चाचा, नेगे एंड जू और टाउन हॉल रेस्ट्रो बार और मिस्टर चाउ से जुड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, नवनीत कालरा ही इस पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड है. कालरा की तलाश में दिल्ली पुलिस छापेमारी कर रही है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही पुलिस ने खान मार्केट में कालरा के रेस्टोरेंट में रेड करके ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और परिवार समेत अंडरग्राउंड हो गया है. 

खान मार्केट से बरामद किए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (फोटो-Neeraj Kumar/India Today)

कालरा और गगन दुग्गल की जोड़ी
कालाबाजारी में नवनीत कालरा के साथ गगन दुग्गल का नाम का शख्स शामिल है. कहा जा रहा है कि अब तक नवनीत कालरा और दुग्गल की जोड़ी 6 से 7 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेच चुकी है. दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम से गौरव खन्ना को गिरफ्तार किया है, वह मैट्रिक्स कंपनी का CEO और CA भी है. 

लंदन तक जुड़े हैं तार 
गौरव ही कंपनी के मालिक गगन दुग्गल के कहने पर रेट तय करता था कि बाहर से सामान कितने का आया और कितने में आगे बेचना है. मैट्रिक्स कंपनी के नाम पर ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भारत मे इम्पोर्ट हुआ था. कंपनी का मालिक दुग्गल लंदन में रहता है. उसके हिमांचल के मंडी वाले खुल्लर फार्म हाउस से भी दिल्ली पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया था. 

70 हजार में बेचा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 
दिल्ली पुलिस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जो इन-वॉइस मिली है उसके मुताबिक आरोपियों को 5 लीटर का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 16 हजार रुपये में मिल रहा था, 9 लीटर का ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 20 हजार का मिल रहा था, जिसे ये लोग 50 से 70 हजार रुपये में बेचते थे. पुलिस को एक बिल मिला है जिसमें एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 70 हजार में बेचा गया. कंसंट्रेटर चीन और हांगकांग से आ रहा था.

Advertisement

कैसे हुआ खेल?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गगन दुग्गल कि कंपनी के नाम पर 650 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगाए गए थे. इन सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का ऑर्डर गगन दुग्गल की कंपनी मैट्रिक की तरफ से दिया गया था. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर गुआंगडोंग चाइना की कंपनी ब्रांड इंटरप्राइजेज शेनझेन डेडा हेल्थ कंपनी लिमिटेड से मंगाए गए थे. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक, अब तक इनमें से 120 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेचे जा चुके हैं. 

सूत्रों के मुताबिक, करोड़ रुपये से ज्यादा की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अब तक बिक चुके हैं. नवनीत कालरा ने कई लोगों से थोक में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सप्लाई देने के लिए लाखों रुपए एडवांस भी लिए हैं. पुलिस अफसरों का कहना है कि इस तरह के लेन-देन का हिसाब नवनीत कालरा की गिरफ्तारी और बैंक अकाउंट की छानबीन के बाद ही पता चल सकेगा. खबर है कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए नवनीत कालरा की आखिरी लोकेशन हरिद्वार के आसपास पाई गई है. 

डिमांड बढ़ते ही शुरू की कालाबाजारी 
डीसीपी अतुल ठाकुर के अनुसार नवनीत कालरा के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. आरोपी हितेश की निशानदेही पर टीम ने खान मार्केट स्थित टाउन हॉल रेस्टोरेंट से 9 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए. वहीं खान चाचा रेस्टोरेंट से 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए गए. जांच के दौराना पाया गया कि ये बार और रेस्टोरेंट नवनीत कालरा के हैं. इस मामले में लॉधी कॉलोनी में मामला दर्ज किया गया और जांच की गई. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी सतीश, विक्रांत और गौरव ने खुलासा किया कि वे एक ही कंपनी में काम करते थे. महामारी के दौरान बाजार में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी होने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और मास्क का आयात किया, फिर इसकी कालाबाजारी शुरू की गई.

Advertisement

Advertisement
Advertisement