scorecardresearch
 

बीडीओ से मारपीट के आरोप में ब्लॉक प्रमुख गिरफ्तार

कानपुर के चौबेपुर के बीडीओ कृपाशंकर राजपूत के साथ मारपीट करने और उनके ऑफिस को लूटने के मामले में ब्लॉक प्रमुख मुकेश यादव को गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम दिया है.

Advertisement
X
ऑफिस में घुसकर मारपीट करने का आरोप
ऑफिस में घुसकर मारपीट करने का आरोप

Advertisement

यूपी के कानपुर में एक बीडीओ के साथ ऑफिस में घुसकर मारपीट करने के आरोप में चौबेपुर के ब्लॉक प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया. बीडीओ कृपाशंकर राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख मुकेश यादव के खिलाफ मारपीट और लूट का केस दर्ज किया था.

एसपी ग्रामीण सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि चौबेपुर के बीडीओ कृपाशंकर राजपूत के साथ मारपीट करने और उनके ऑफिस को लूटने के मामले में ब्लॉक प्रमुख मुकेश यादव को गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया गया. एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का इनाम दिया है.

बताते चलें कि कृपाशंकर राजपूत ने 17 दिसंबर को आरोप लगाया था कि मुकेश यादव ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था. लेकिन वह कार्यालय में व्यस्त होने के कारण उनके घर नहीं जा सके. इसके बाद नाराज यादव अपने समर्थकों के साथ उनके ऑफिस में आ गए.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बीडीओ ने बताया कि उन्हें बुरी तरह मारा-पीटा गया. ऑफिस में सरकारी काम के लिये रखे 70 हजार रुपये भी लेकर चले गए. बीडीओ की शिकायत पर पुलिस ने यादव और उनके साथियों के खिलाफ मारपीट और लूट का केस दर्ज किया था.

 

Advertisement
Advertisement