scorecardresearch
 

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल

राजस्थान के बीकानेर से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां कुछ हमलावर एक साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए. एक महिला और पुरुष पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

Advertisement
X
राजस्थान के बीकानेर की घटना
राजस्थान के बीकानेर की घटना

राजस्थान के बीकानेर से दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. यहां कुछ हमलावर एक साथ बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए. एक महिला और पुरुष पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 22 अगस्त 2016 को बीकानेर जिले के नोखा इलाके की है. यह घटना जमीन विवाद को लेकर है. इसमें सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं. दो पक्षों में जमीनी विवाद चल रहा था. इसी वजह से एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-सरियों से हमला कर वहां से फरार हो गए.

लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पातल में भर्ती करवाया. इस घटना को लेकर एक पक्ष द्वारा 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. इनमें से 5 लोगों को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है. शेष लोगों की तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

Advertisement
Advertisement