scorecardresearch
 

ब्लू व्हेल चैलेंज: जोधपुर में लड़की ने दोबारा की खुदकुशी की कोशिश

राजस्थान के जोधपुर में ब्लू व्हेल चैलेंज के चक्कर में झील में कूद कर खुदकुशी करने की कोशिश करने वाली लड़की ने फिर जान देने की कोशिश की है. 10वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की ने इस बार नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी की कोशिश, लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया. फिलहाल आईसीयू में उसका इलाज किया जा रहा है.

Advertisement
X
राजस्थान के जोधपुर में ब्लू व्हेल का कहर
राजस्थान के जोधपुर में ब्लू व्हेल का कहर

Advertisement

राजस्थान के जोधपुर में ब्लू व्हेल चैलेंज के चक्कर में झील में कूद कर खुदकुशी करने की कोशिश करने वाली लड़की ने फिर जान देने की कोशिश की है. 10वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की ने इस बार नींद की गोलियां खाकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन समय रहते परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया. फिलहाल आईसीयू में उसका इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, जोधपुर के मंडोर इलाके में रहने वाली पीड़ित लड़की (17) ब्लू व्हेल गेम खेल रही थी. उसने इसकी सारी स्टेज पार कर ली. सोमवार की रात उसे लास्ट टास्क के रूप में पहाड़ी से कूदकर खुदकुशी करनी थी. उसने रात करीब 11 बजे पहाड़ी से कायलाना झील में छलांग लगा दिया. तभी लोगों ने उसे देख लिया और उसे पानी से बाहर निकाला.

Advertisement

उसके परिजनों को सूचित किया गया. वे लोग उसे लेकर घर गए और उसकी काउंसलिंग कराई गई, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. पीड़ित लड़की डिप्रेशन में रह रही थी. उसने नींद की गोलियां खाकर एक बार फिर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन इस बार भी नाकाम रही. पीड़िता बीएसएफ जवान की बेटी है. वह कई दिनों से अपने एंड्रॉइड फोन से गेम खेल रही थी.

जोधरपुर की तरह पुडुचेरी में भी बचाई जान

जोधरपुर की तरह पुडुचेरी में भी जानलेवा बन चुके खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज का अंतिम चरण पूरा करने वाली एक लड़की को समय रहते पुलिस ने बचा लिया. पुडुचेरी के उप्पलम में रहने वाली प्रिया (21) एक नेशनल बैंक में काम करती है. कुछ दिनों से उसका व्यवहार अजीब हो गया था. इसको देखते हुए उसके दोस्त को शक हो गया था. वह उस पर नजर रखने लगा.

दोस्त को किया फोन- मुझे नहीं पता कहां हूं

बीते रविवार की सुबह प्रिया ने अपने दोस्त को फोन किया और बोला कि उसे नहीं पता कि वह इस समय कहां है. इसके बाद उसका फोन कट गया. प्रिया के दोस्त ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. पुलिस टीम उसे खोजते हुए उसके पास पहुंच गई. प्रिया एक बीच के किनारे अकेले बैठी हुई थी. उसके हाथ में फोन था. पुलिस ने उसे पकड़ करके उसके माता-पिता को सौंप दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement