जानलेवा बन चुके खूनी खेल ब्लू व्हेल चैलेंज का अंतिम चरण पूरा करने वाली एक लड़की को समय रहते पुलिस ने बचा लिया. पुडुचेरी की रहने वाली ये लड़की काफी दिनों से परेशान रह रही थी. वह एक बैंक में काम करती है. लेकिन उसके असामान्य व्यवहार को देखते हुए उसके दोस्त को शक हो गया. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दे दी.
जानकारी के मुताबिक, पुडुचेरी के उप्पलम में रहने वाली प्रिया (21) एक नेशनल बैंक में काम करती है. कुछ दिनों से उसका व्यवहार अजीब हो गया था. रविवार की सुबह उसने अपने एक दोस्त को फोन किया और बोला कि उसे नहीं पता कि वह इस समय कहां है. इसके बाद उसका फोन कट गया. दोस्त प्रिया की हरकत से परेशान हो गया.
पुलिस अधीक्षक एस के गौतम ने बताया कि प्रिया के दोस्त ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और उसके बारे में सूचना दी. पुलिस टीम उसे खोजते हुए गांधी थिडल के पास बीच पर पहुंच गई. वहां प्रिया अकेले बैठी हुई थी. उसके हाथ में फोन था. पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया. उसके माता-पिता को सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खुदकुशी के लिए ब्लू व्हेल गेम जिम्मेदार
गुजरात में एक व्यक्ति ने ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को पूरा करने के बाद खुदकुशी कर ली. इसकी सूचना उसने इस अतिवादी कदम से महज चंद पल पहले फेसबुक पर दी. पुलिस ने उसके दावे का खंडन किया है. पुलिस का कहना है कि इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि अशोक मुलाना ने जब खुदकुशी की तब वह इस ऑनलाइन खेल का हिस्सा था.
ब्लू व्हेल गेम ने ली एक छात्र की जान
मध्य प्रदेश के दमोह में एक छात्र ने ब्लू व्हेल गेम की वजह से खुदकुशी कर ली. छात्र का नाम सात्विक पांडे बताया जा रहा है. 11वीं में पढ़ने वाला सात्विक रात को घर से अकेला निकला था. अगले दिन ट्रैक पर उसकी लाश बरामद हुई थी. सात्विक ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली. उसने कुछ दिन पहले ही इस गेम को खेलना शुरू किया था.