बिहार में सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह पुलिस ने एक पेड़ पर लटका प्रेमी-प्रेमिका का शव बरामद किया. स्थानीय लोगों ने सुबह धोवबलिया गांव स्थित रेलवे लाइन के किनारे एक पेड़ पर युवक-युवती का शव लटका देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
महाराजगंज के थाना प्रभारी संजीव कुमार रंजन ने बताया कि मृतकों की पहचान धोवबलिया गांव निवासी जितेंद्र साह (25) और बबीता कुमारी (22) के रूप में की गई है. ग्रामीणों के मुताबिक दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन अलग-अलग जाति से होने के कारण दोनों के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे.
उन्होंने बताया कि संभवत: इसी कारण दोनों ने पेड़ से लटक कर जान दे दी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इसके साथ ही इस मामले में केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है. इस मामले में युवक और युवती के परिजनों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.