scorecardresearch
 

दिल्ली: हाईप्रोफाइल इलाके में मिला युवक का शव

राजधानी के हाईप्रोफाइल इलाके अशोक रोड गोलचक्कर पर सोमवार को एक 27 वर्षीय युवक का शव मिला. उसकी हत्या की गई है. मृत की पहचान संतोष के तौर पर हुई है. उस पर कई बार बड़े पत्थर से प्रहार किया गया है. इस वजह से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
आरोपी की पहचान करके पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.
आरोपी की पहचान करके पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.

राजधानी के हाईप्रोफाइल इलाके अशोक रोड गोलचक्कर पर सोमवार को एक 27 वर्षीय युवक का शव मिला. उसकी हत्या की गई है. मृतक की पहचान संतोष के तौर पर हुई है. उस पर कई बार बड़े पत्थर से प्रहार किया गया है. इस वजह से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई. आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, सोमवार को संतोष का शव सुबह करीब साढ़े आठ बजे पटेल चौक के पास एक गोलचक्कर पर पार्क में एक फुव्वारे के पास मिला. वह मजदूर था और पास के ही इलाके में काम करता था. कल रात उसकी अपने एक मित्र से तीखी बहस हो गई जो जल्दी ही हाथापाई में बदल गई. उसने संतोष के सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जब संतोष बेहोश होकर गिर गया तो, उसका दोस्त उसे खून में लथपत छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना के वक्त दोनों कथित तौर पर नशे की हालत में थे. संसद मार्ग थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्या के आरोपी शख्स को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement