scorecardresearch
 

दिल्ली: बैग से मिली 8 साल की बच्ची की लाश, पहचान करने में जुटी पुलिस

द‍िल्ली में सुबह के वक्त जब लोग टहलने के लिए घरों से निकले तो उनकी नजर सड़क के किनारे बैग पर पड़ी. पुलिस की टीम मौके पर आई और उसने जब बैग को खोला तो अंदर से उसे बच्ची की लाश मिली.

Advertisement
X
दिल्ली के तिमारपुर इलाके में बायोडायवर्सिटी पार्क (Photo: aajtak)
दिल्ली के तिमारपुर इलाके में बायोडायवर्सिटी पार्क (Photo: aajtak)

Advertisement

दिल्ली के तिमारपुर इलाके में बायोडायवर्सिटी पार्क के पास एक सूटकेस से 8 साल की बच्ची की लाश बरामद हुई है.  लड़की की उम्र करीब 8 से 9 साल बताई जा रही है. लड़की के शव को सूटकेस में डाला गया था और गले पर रुमाल बंधा हुआ था. लड़की के शरीर पर पूरे कपड़े थे.  

चश्मदीदों के मुताबिक, लड़की ने लैगिंग और सफेद रंग की टी शर्ट पहनी थी. सुबह के वक्त जब लोग टहलने के लिए घरों से निकले तो उनकी नजर सड़क के किनारे बैग पर पड़ी.  कुछ लोग तो नजरअंदाज करके चले गए लेकिन कुछ लोग रुक गए और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. करीब सात बजे किसी ने पुलिस को फोन करके खाली बैग की जानकारी दी. पुलिस की टीम मौके पर आई और उसने जब बैग को खोला तो अंदर से उसे बच्ची की लाश मिली.

Advertisement

कुछ भी नहीं मिला जिसके आधार पर पहचान की जा सके

इसके बाद पुलिस वालों ने फौरन अपने आधिकारियों और फॉरेसिंक टीम को खबर कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम का कहना है कि लाश के पास से उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिसके आधार पर पहचान की जा सके. अब पुलिस आसपास के थानों से ये पता कर रही है कि पिछले दिनों इस उम्र की किसी बच्ची की गुमशुदगी या अपहरण का केस तो नहीं दर्ज है.

पूरी कोशिश इस वक्त लाश की  पहचान करने में

इसके साथ ही पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी भी खंगालना शुरु कर दिया है ताकि ये पता लगाया जा सके कि किस वक्त इस लाश को यहां फेंका गया. पुलिस का कहना है कि उनकी पूरी कोशिश इस वक्त लाश की  पहचान करने में लगी है. 

Advertisement
Advertisement