दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहस्यमय तरीके से कब्र से एक मासूम बच्चे का शव गायब होने से सनसनी फैल गई. बुधवार रात बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने उसे कब्र में दफनाया था. शुक्रवार सुबह जब परिजन कब्रिस्तान पहुंचे तो कब्र खुदी हुई पड़ी थी और बच्चे का शव गायब था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कब्रिस्तान में कब्र से बच्चे का शव गायब होने का यह सनसनीखेज मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. परिजनों के अनुसार, तीन महीने के मासूम समर की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई थी. जिसके बाद मासूम के शव को लोनी स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया था.
शव को दफनाए 36 घंटे बीते ही थे कि शुक्रवार सुबह जब परिजन बच्चे की कब्र पर फातिया पढ़ने पहुंचे, तो कब्र खुदी देखकर हैरान रह गए. बच्चे का शव कब्र से गायब था. परिजनों ने फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मासूम के शव की तलाश शुरू कर दी है.
कब्र से बच्चे का शव गायब हो जाने से इलाके में दहशत का माहौल है. लोग सकते में हैं कि आखिर मासूम के शव को गायब करने के पीछे किसी का क्या मकसद हो सकता है. वहीं पुलिस आशंका जता रही है कि तंत्र-मंत्र के लिए यह किसी तांत्रिक की करतूत भी हो सकती है. फिलहाल परिजन पुलिस से मासूम के शव को ढूंढने की गुहार लगा रहे हैं.