scorecardresearch
 

नदी में युवती का बहता हुआ अर्धनग्न शव देख हैरान रह गए लोग

बंगलुरु के कुंदापुर तालुक के वांदसे गांव के पास चक्रा नदी में सोमवार सुबह एक युवती का शव बहता देखकर लोग हैरान रह गए. युवती के शरीर पर आधे ही कपड़े थे. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मृतक युवती की पहचान 24 वर्षीय सुप्रिता पुजारी के तौर पर हुई. वह अपने पति रवि पुजारी के साथ नेरालाकट्टे में रहती थी.

Advertisement
X
8 साल पहले हुई थी युवती की शादी
8 साल पहले हुई थी युवती की शादी

Advertisement

बंगलुरु के कुंदापुर तालुक के वांदसे गांव के पास चक्रा नदी में सोमवार सुबह एक युवती का शव बहता देखकर लोग हैरान रह गए. युवती के शरीर पर आधे ही कपड़े थे. लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मृतक युवती की पहचान 24 वर्षीय सुप्रिता पुजारी के तौर पर हुई. वह अपने पति रवि पुजारी के साथ नेरालाकट्टे में रहती थी.

जानकारी के मुताबिक, सुप्रिता और रवि की शादी 8 साल पहले हुई थी. उनका 4 साल का एक बच्चा भी है. ऐसा आरोप है कि सुप्रिता का कुंदापुर के रहने वाले एक शख्स के साथ विवाहेत्तर संबंध थे. सुप्रिता घर से एक महीने तक लापता रही. घरवालों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. सुप्रिता को ढूंढकर उसके घर तक पहुंचाया गया.

इसके बाद स्थिति और खराब हो गई. घर में रोज झगड़ा होने लगा. रविवार रात को सुप्रिता ने फिर घर छोड़ दिया. थाने में एक बार फिर उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. सुप्रिता के घर छोड़ने के कुछ घंटे बाद उसका शव सोमवार सुबह को चक्रा नदी में बहता मिला. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि कोलुर पुलिस स्टेशन में परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस वारदात से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच की जा रही है. एक सवाल ये भी है कि सुप्रिता के शरीर पर आधे ही कपड़े क्यों थे? कुंदापुर के सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement