scorecardresearch
 

फरीदाबाद में फर्जीवाड़ा, धोखा देकर हड़पे रुपये

हरियाणा के फरीदाबाद में गाड़ी देने का झांसा देकर धोखे से रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है. यहां एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से डाउन पेमेंट कराई जाती और उसके बदले गाड़ी देने का वादा किया जाता था. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
X
गाड़ी देने का झांसा देकर हड़पे रुपये
गाड़ी देने का झांसा देकर हड़पे रुपये

हरियाणा के फरीदाबाद में गाड़ी देने का झांसा देकर धोखे से रुपये हड़पने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है. यहां एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से डाउन पेमेंट कराई जाती और उसके बदले गाड़ी देने का वादा किया जाता था. इस मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श कालोनी निवासी उमेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि एनएच-5 में प्राइम एड कंपनी के नाम से ऑफिस खुला था. यहां डाउन पैमेंट जमा कराकर नई गाड़ी दी जाती थी. इसके एवज में नई गाड़ी पर कंपनी का विज्ञापन लगाना होता था.

पीड़ित उमेश ने बताया कि कंपनी की शर्त के मुताबिक एक महीने के अंदर 200 किलोमीटर गाड़ी चलानी होती थी. उसने भी गाड़ी लेने के लिए 15 हजार रुपये कंपनी में जमा करा दिए. धनतेरस को गाड़ी ले जाने को कहा गया. लेकिन जब वह वहां पहुंचा, तो ऑफिस बंद था.

Advertisement
Advertisement