नाइजीरिया के कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन बोको हराम का एक नया वीडियो सामने
आया है. इस वीडियो में पैसा चुराने के आरोप में दो लोगों के दाहिने हाथों
को काटते हुए दिखाया गया है.
दिल दहला देने वाला यह वीडियो सोमवार को एक सोशल मीडिया साइट पर अपलोड किया गया. साइट के इंटेलिजेंस ग्रुप द्वारा किए गए अनुवाद के मुताबिक एक गांव के लोग सशस्त्र लड़ाकों के आसपास जमा हैं. उनमें से एक सबको बता रहा है कि इस जुर्म के लिए भगवान के अनुसार "निर्धारित सजा" ही दी जा रही है.
वीडियो में एक क्लीवर एक आदमी के हाथ पर उतरते हुए दिख रहा है. एक पेड़ के नीचे यह सब आयोजित किया गया है, वहां एक लकड़ी के ठूंठ पर फैले खून से इसका पता चलता है. जबकि इसमें वास्तविकता में हाथ काटते हुए नहीं दिखाया गया है.
नाइजीरिया का यह स्थानीय उग्रवादी संगठन इस्लामी कानून की अपना बनाया कट्टरपंथी संस्करण जबरन लोगों पर थोपना चाहता है. यह संगठन नाइजीरिया, चाड के कुछ हिस्सों, नाइजर और कैमरून में पुरातन इस्लामिक परम्पराओं को जीवित करने का प्रयास कर रहा है.
बोको हराम के छापों और आत्मघाती हमलों की कार्रवाई को अंजान देता है. जिसकी वजह से अब तक चार देशों में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं.