बिहार के सारण जिले में अपराधियों ने एक लड़की को अगवा करने की कोशिश की, लेकिन लोगों की सजगता की वजह से वह अगवा होने से बच गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. लड़की का बयान दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबित, जिले के मकेर थानाक्षेत्र में नवरात्र की रात में नाटक देखकर लौट रही एक युवती को बोलेरो सवार अपराधी अगवा करने की कोशिश करने लगे. युवती के चिल्लाने पर जब लोगों ने खदेड़ा तो वाहन लेकर अपराधी भागे, लेकिन उनकी गाड़ी आधा किलोमीटर दूर सड़क किनारे नाले में पलट गई.
लोगों के मुताबिक, गोपाल बाबा ब्रम्ह स्थान के प्रांगण में हो रहे दुर्गा पूजा के अवसर पर नव युवक नाट्य कला परिषद द्वारा रात में नाटक का मंचन किया जा रहा था. उसे देखने आसपास के गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे थे. नाटक समाप्त होने से कुछ पहले रात के लगभग 1.30 बजे गांव के लोग वापस हो रहे थे.
उसी समय एक युवती तेज चलते कुछ आगे बढ गई तो रास्ते में बोलेरो सवारों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. युवकों की गलत मंशा भांप कर लड़की चिल्लाई. इसके बाद पीछे से आ रही महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर लोग दौड़े तो अपराधी गाड़ी लेकर भागने लगे.
इसी क्रम में घटना स्थल से लगभग आधा किलो मीटर दूर सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई. लेकिन गाड़ी में से निकलकर युवक फरार हो गए. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष शम्भू मांझी पुलिस टीम सहित घटना स्थल पर पहुंचे. इस मामले में लड़की के बयान के आधार पर केस दर्ज करके जांच की जा रही है.