scorecardresearch
 

FB पर आपत्तिजनक पोस्ट: एक्टर नवाजुद्दीन के भाई के खिलाफ केस दर्ज

शिकायत में कहा गया है कि अयाजुद्दीन ने फेसबुक पर एक हिंदू देवता की आपत्तिजनक कपड़ों में तस्वीर की है, जिससे हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन के भाई पर हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप
नवाजुद्दीन के भाई पर हिंदूओं की धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. अयाजुद्दीन पर आरोप है कि उन्होंने फेसबुक पर हिंदू देवता की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ने अयाजुद्दीन के खिलाफ यह केस दर्ज करवाया है. शिकायत में कहा गया है कि अयाजुद्दीन ने फेसबुक पर एक हिंदू देवता की आपत्तिजनक कपड़ों में तस्वीर की है, जिससे हिंदूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.

वहीं अयाजुद्दीन ने अपने ऊपर लगे आरोप को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने तो विवादित पोस्ट को लेकर फेसबुक पर एक व्यक्ति के खिलाफ आपत्ति व्यक्त की थी, लेकिन उल्टे उन्हीं के ऊपर केस कर दिया गया.

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना पुलिस थाने में अयाजुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 के तहत केस दर्ज किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि शुरुआती जांच में अयाजुद्दीन का दावा सही पाया गया है.

Advertisement

दरअसल अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फेसबुक पेज पर विवादित तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि किसी भी शख्स को इस तरह के पोस्ट शेयर नहीं करने चाहिए. हम भारत के लोग हैं और हमें किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement