मुंबई में फिल्म एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की रहस्यमयी मौत ने पुलिस को भी संकट में डाल दिया है. कृतिका का शव उनके ही कमरे में मिला है. सिर पर चोट के निशान है. शव पिछले तीन-चार दिन से उनके घर में सड़ रहा था. आखिरकार बदबू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया, तो इस मामले का खुलासा हुआ.
मुंबई पुलिस के सामने कृतिका की मौत पहेली बनी हुई है. कृतिका की मौत आखिर कैसे हुई? कृतिका ने आत्महत्या की या फिर हत्या हुआ है? पुलिस इन सवालों के जवाब जानने के लिए जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. हत्या का शक प्रबल है, लेकिन पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज किया है.
भारतीय अपराध के इतिहास में कई बार रिश्तों को तार-तार करते हुए हत्या की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. कई बार अपनों ने ही अपनों का गला घोटा है. कातिल सामने होता है, लेकिन सबूत और गवाहों की बुनियाद पर चलने वाली न्याय व्यवस्था की कमजोरियों का फायदा उठाकर उनके कातिल आज भी आजाद घूम रहे हैं.
इस फेहरिस्त में मशहूर फिल्म अभिनेत्री दिव्या भारती, साउथ इंडियन एक्ट्रेस और डांसिंग क्वीन सिल्क स्मिता, टीवी अभिनेत्री प्रत्युषा और फिल्म अभिनेत्री जिया खान का नाम प्रमुखता से शामिल है. इन सभी का मौत आज भी एक रहस्य बना हुआ है. इनके मौत की गुत्थी हत्या, आत्महत्या और हादसे के बीच उलझी हुई है.
जिया खान की डेथ मिस्ट्री
तीनों फिल्में सुपर-डुपर हिट फिल्में देने के बावजूद जिया खान हिट नहीं हो पाईं. ऐसा कम ही होता है, लेकिन पता नहीं क्यों जिया को अचानक काम मिलने बंद हो गए. निर्माता मानो भूल ही गए कि बॉलीवुड में जिया खान भी हैं. धीरे-धीरे गुमनामी के अंधेरे में खोती जा रही जिया अपनी मौत की खबर के साथ सुर्खियों में आईं.
ख़बर खुदकुशी की आई थी लेकिन फिर जिया की मौत का राज़ गहरा गया. एक साल से ज्यादा वक्त बीत गया लेकिन अभी तक ये इस राज़ से पर्दा नहीं उठ पाया है कि आखिर कैसे हो गई जिया नि:शब्द? मुहब्बत में धोखा और काम नहीं मिलने के डिप्रेशन से क्या सचमुच जिया का जिंदगी से मोहभंग हो गया था या किसी ने कत्ल किया था.
जिया खान डेथ मिस्ट्री की पूरी कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें
प्रत्यूषा बनर्जी की डेथ मिस्ट्री
टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी का शव 1 अप्रैल 2016 को उनके मुंबई स्तिथ फ्लैट में पंखे से लटकता पाया गया था. उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचाया था. इसके बाद राहुल वहां से चले गए. प्रत्यूषा के परिजन और दोस्त इसे हत्या का केस मानते रहे हैं और राहुल को इसका दोषी.
मुंबई पुलिस आज भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. प्रत्युषा राहुल से प्यार करती थी. वो दोनों शादी करना चाहते थे. पिछले 10 साल से राहुल और प्रत्यूषा साथ-साथ थे. इस दौरान नीरज गुप्ता ने खुलासा किया था कि प्रत्यूषा शादीशुदा नहीं थी, फिर भी वो राहुल के नाम का सिंदूर अपनी मांग में लगाती थी. इस मामले में कई खुलासे हुए हैं.
प्रत्युषा-राहुल के बीच हुई बातचीत जानने के लिए यहां क्लिक करें
सिल्क स्मिता की डेथ मिस्ट्री
साउथ इंडियन सिनेमा में 1970 के दशक के आखिर से 1990 के शुरू तक सिल्क स्मिता का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता था. वह बॉक्स ऑफिस पर भारी भीड़ खींचने का एक बड़ा औजार बन गई थीं. तमिल और तेलुगु की कई ऐसी फिल्में, जिनमें नामी हीरो होने के बावजूद कोई उन्हें खरीदने को तैयार न था. वो चल नहीं सकती थी.
कहा जाता है कि उनमें यदि सिल्क का एक अदद कैबरे डांस डाल दिया जाता, तो वह हाथों-हाथ बिक जाता था. लेकिन महज 36 साल में सिल्क स्मिता की मौत ने दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक लोगों को स्तब्ध कर दिया था. 23 सितंबर, 1996 को विजयलक्ष्मी उर्फ सिल्क स्मिता अपने घर में पंखे से लटकी हुई मिली थीं.
सिल्क स्मिता डेथ मिस्ट्री की पूरी कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें
दिव्या भारती की डेथ मिस्ट्री
महज 19 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दिव्या भारती कम समय में ही युवाओं के दिल की धड़कन बन गई थीं. उनकी खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग ने दर्शकों का दिल मोह लिया था. फिल्म दिवाना में उनकी मासूमियत के तो लोग कायल हो गए थे. इसी बीच अपने ही घर में दिव्या की रहस्यमय मौत हो गई.
3 अप्रैल, 1993 में फ्लैट की खिड़की से फिसलकर गिरने से दिव्या की रहस्यमय मौत हो गई. पुलिस रिपोर्ट में शराब के नशे में बालकनी से गिर जाना मौत की वजह बताया गया था. कुछ लोगों ने उनकी मौत को हत्या बताया था. इसका शक उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर था. दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी, 1974 में हुआ था.
दिव्या भारती डेथ मिस्ट्री की पूरी कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें
सोनिका सिंह की डेथ मिस्ट्री
इसी साल अप्रैल में कोलकाता के रशबेहरी एवेन्यू में जानी-मानी स्पोर्ट्स एंकर और मॉडल सोनिका सिंह चौहान की कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थई. हादसे के वक्त वह बांग्ला अभिनेता विक्रम चटर्जी के साथ कार में सफर कर रही थी. इस दौरान विक्रम भी बुरी तरह से घायल हो गए थे. सोनिका की मौत को भी असामान्य बताया गया है.
28 वर्षीय सोनिका सिंह चौहान जानी-मानी मॉडल थीं. वे कोलकाता की ही रहने वाली थीं. मॉडलिंग के साथ-साथ सोनिका सिंह चौहान खेल दुनिया के फेमस टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग किया करती थीं. लोग उन्हें बेहद पसंद किया करते थे. इस मामले में विक्रम चटर्जी को दोषी माना जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोनिका सिंह डेथ मिस्ट्री की पूरी कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें