पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में घर में हुए जोरदार बम ब्लास्ट में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया. घटना की पड़ताल में पुलिस को पास ही के एक घर से 30 बम और बरामद हुए. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
घटना बर्दवान जिले के कटवा स्थित श्रीबाटी गांव की है. सोमवार सुबह एक जोरदार धमाके ने स्थानीय लोगों के होश उड़ा दिए. पुलिस के मुताबिक, गांव के एक घर में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पूरा मकान तहस-नहस हो गया. इस हादसे में 70 वर्षीय लालू सेख की दीवार से दबने की वजह से मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल के पास से टिन के तीन बॉक्स में रखे हुए 30 बम बरामद किए. इन बमों को छुपा कर रखा हुआ था. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर बम स्क्वॉयड को सूचना दी. अभी तक पता नहीं चल पाया है कि इन बमों को यहां किस मकसद से रखा गया था.
फिलहाल पुलिस की पड़ताल जारी है. पुलिस को आशंका है कि इन बमों को किसी बड़ी साजिश के तहत यहां छुपाकर रखा गया था. पुलिस आसपास के लोगों से इस बारे में पूछताछ कर रही है. साथ ही जिस जगह से बम बरामद किए गए, पुलिस उस जगह के मालिक से भी पूछताछ कर रही है.