पाकिस्तान का पेशावर एक बार फिर जोरदार धमाके से दहल गया. इस धमाके में अभी तक 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है.
यह धमाका मंगलवार की सुबह पेशावर के करखानू बाजार में हुआ. जानकारी मुताबिक धमाका जहां हुआ वहां एक पुलिस चेक पोस्ट भी बनी हुई है. हालांकि अभी तक धमाके में किसी पुलिसकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है.
धमाके के फौरन बाद मौका-ए-वारदात पर बचाव और राहत दल पहुंच गए हैं. पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर ली है. हादसे में घायल हुए एक दर्जन से ज्यादा लोगों को पेशावर के हयाताबाद मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल की जांच पड़ताल की जा रही है.
अभी तक किसी भी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस इलाके में वाहनों की जांच के साथ साथ तलाशी अभियान भी चला रही है.