scorecardresearch
 

बंगलुरु: मेट्रो स्टेशन के पास टिफिन बम मिलने से फैली सनसनी

बंगलुरु में एक मेट्रो स्टेशन के पास टिफिन बम मिलने से सनसनी फैल गई. किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके बताया कि मेट्रो स्टेशन के पास एक टिफिन बॉक्स पड़ा हुआ है. ख़बर मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गए.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

बंगलुरु में एक मेट्रो स्टेशन के पास टिफिन बम मिलने से सनसनी फैल गई. किसी अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस को फोन करके बताया कि मेट्रो स्टेशन के पास एक टिफिन बॉक्स पड़ा हुआ है. ख़बर मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गए.

बंगलुरु पुलिस के कंट्रोल रूम को किसी अज्ञात ने कॉल किया और बताया कि लालबाग वेस्ट गेट मेट्रो स्टेशन के पास एक लावारिस टिफिन पड़ा हुआ है. जैसे ही मैसेज वायरलैस पर फ्लैश हुआ, पुलिस आयुक्त प्रवीन सूद, एसीपी वेस्ट डॉ. के. मालिनी कृष्णामूर्ति, डीसीपी साउथ डॉ. एस.डी. सहारनप्पा और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच गया.

पुलिस ने मौके पर जाकर पूरे इलाके को घेर लिया. लोगों को वहां से दूर हटाया गया. मेट्रो स्टेशन के चारों गेट से लोगों को हटाया गया. इसके बाद पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने मौके से एक टिफिन बरामद किया, जिसमें कुछ तारें नजर आ रही थीं और बारूद भरा हुआ था.

Advertisement

पुलिस आयुक्त प्रवीन सूद ने बताया कि अभी बम निरोधक दस्ता टिफिन की जांच कर रहा है. ऐसे में उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे संयम रखे. परेशान न हो. पूरे बंगलुरु शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. इस संबंध में पुलिस ने सिद्दापुरा थाने में मामला भी दर्ज किया है.

अब पुलिस टिफिन की जांच में जुटी है. इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. अभी पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है.

Advertisement
Advertisement