अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की सूचना पर बुधवार की शाम मथुरा जंक्शन पर करीब एक घंटे तक रोकी गई. इसके बाद सघन जांच के बाद ट्रेन को दिल्ली की ओर रवाना कर दिया गया. तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है.
अपर पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रशासन को रेलवे कंट्रोल से सूचना मिली कि कोटा जंक्शन से अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की जानकारी दी गई है. इसके बाद बम निरोध दस्ता प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर खड़ी ट्रेन में पहुंच गया.
उन्होंने बताया कि इस बीच रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक सतेन्द्र यादव और राजकीय रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर पंकज लवानियां भी अपने-अपने स्टाफ के साथ इंजन, गार्ड रूम सहित ट्रेन की सभी बोगियों की पड़ताल में जुट गए. लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.