scorecardresearch
 

यूपी में सियासी दंगल के बीच CM आवास को बम से उड़ाने की धमकी

नए साल के पहले दिन यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास को बम से उड़ाने के आईजी अमिताभ ठाकुर को आए धमकी भरे फोन की जांच एटीएस ने शुरू कर दी है. मंगलवार को एटीएस के अफसरों ने मामले की जाच के सिलसिले में अमिताभ ठाकुर से पूछताछ करके उनसे बातचीत का ऑडियो-टेप लिया.

Advertisement
X
 यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

Advertisement

नए साल के पहले दिन यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास को बम से उड़ाने के आईजी अमिताभ ठाकुर को आए धमकी भरे फोन की जांच एटीएस ने शुरू कर दी है. मंगलवार को एटीएस के अफसरों ने मामले की जाच के सिलसिले में अमिताभ ठाकुर से पूछताछ करके उनसे बातचीत का ऑडियो-टेप लिया.

जानकारी के मुताबिक, एक जनवरी को आईपीएस अमिताभ ठाकुर को उनके मोबाइल नंबर पर बाहर का दिखने वाले मोबाइल नंबर (9090129) से सीएम आवास पर बम फिट करने को लेकर एक धमकी भरा फोन आया था. फोन पर कहा गया था कि सीएम आवास पर बम रखा गया है, जो एक घंटे बाद ब्लास्ट हो जाएगा.

बम धमाके की कॉल आने के तुरंत बाद आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने यूपी के डीजीपी एस. जावीद अहमद सहित अन्य सीनियर पुलिस अफसरों को सूचित किया. इसके साथ ही गोमतीनगर थाने पर एफआईआर दर्ज कराई थी. यूपी पुलिस ने इस मामले को एटीएस को सुपुर्द कर दिया था. इसके बाद जांच हो रही है.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement