scorecardresearch
 

गुरुग्राम के क्लब में बर्थडे मनाने आए दो गुटों में पहले हुई लड़ाई, फिर बाउंसर्स ने पटक-पटककर पीटा

गुरुग्राम को सेक्टर-29 के एक क्लब बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे दो गुटों के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई. इसके बाद एक ग्रुप के क्लब से चले जाने के बाद मामला सुलझ गया, लेकिन कुछ देर बाद बाउंसरों ने पार्टी कर रहे युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी.

Advertisement
X
गुरुग्राम के क्लब में बर्थडे मनाने आए दो गुटों में पहले हुई लड़ाई.
गुरुग्राम के क्लब में बर्थडे मनाने आए दो गुटों में पहले हुई लड़ाई.

गुरुग्राम को सेक्टर-29 के एक क्लब बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पहुंचे दो गुटों के बीच बहस के बाद मारपीट हो गई. इसके बाद क्बल के अंदर 5-6 बाउंसर आए और वो क्लब के 4-5 बाउंसरों से मिले इसके बाद उन्होंने दूसरे ग्रुप में शामिल लोगों को पीटना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेक्टर -29 के एक क्लब में बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे लड़कों के दो ग्रुपों में बहस के बाद मारपीट हो गई. इसके बाद 5-6 अंदर और क्लब के 4 बाउंसरों के साथ मिलकर उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. मारपीट में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बर्थडे सेलिब्रेट करने गए थे युवक

पुलिस ने बताया कि रायसीना गांव के निवासी सचिन यादव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, वह शनिवार रात अपने कुछ अन्य दोस्तों के साथ रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा निवासी सौरव का जन्मदिन मनाने के लिए क्लब में गया था. पार्टी के दौरान, दूसरे ग्रुप के कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया, लेकिन दूसरे ग्रुप के क्लब से चले जाने के बाद मामले सुलझ गया. इसके बाद हम पार्टी कर रहे थे, तभी 6 बाउंसर आए और क्लब में मौजूद 5 बाउंसरों मिले. इसके बाद उन्होंने मुझे, सौरव और मेरे अन्य दोस्तों को पीटना शुरू कर दिया.

आईफोन और सोने चेन छीनने का लगाया आरोप

पीड़ित ने बताया कि बाउंसरों ने उसे और उसके दोस्तों को लाठियों से पीटते हुए क्लब की सीढ़ियों से दौड़ा दिया था और उनकी सोने की चेन, आईफोन भी छीन लिया.  

वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो बाउंसरों की पहचान सुमित त्यागी और उमेश के रूप में की है और दोनों के खिलाफ रविवार को ही सेक्टर 29 थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

SHO अमित कुमार ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हम क्लब के फुटेज की जांच रही है. सबूतों के आधार पर कार्रवाई कर जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement