बंगलुरू के विजयनगर क्षेत्र में एक युवती ने प्रेमी के शादी से इनकार करने पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि 26 वर्षीय युवती ने पहले प्रेमी पर कैमिकल फेंका और फिर उस पर चाकू से वार किए. पीड़ित जयकुमार का केसी जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
युवक जयकुमार एक कारोबारी है. बताया गया है कि जय कुमार का अस्पताल में काम करने वाली आरोपी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जयकुमार ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया. जयकुमार युवती से मिलने से भी इनकार करने लगा तो युवती के गुस्से का ठिकाना नहीं रहा.
युवती ने बदला लेने के लिए बहाने से जयकुमार को पाइपलाइन एरिया के पास बुलाया. वहां दोनों में पहली तीखी तकरार हुई. फिर युवती ने जयकुमार पर कैमिकल फेंक दिया. फिर चाकू से वार किया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक वो पक्की तरह नहीं कह सकती कि जो कैमिकल फेंका गया वो तेजाब था या नहीं क्योंकि जयकुमार के शरीर पर जलने के कोई निशान नहीं हैं.
पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. उसे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.