scorecardresearch
 

दिल्लीः रहस्यमयी हालात में युवक की जलकर मौत

दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक युवक की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. मृतक युवक अपने पिता की जगह वहां काम पर आया था. देर रात उसकी जली हुई लाश एक कुर्सी के साथ बरामद हुई. मौका-ए-वारदात को देखने के बाद मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

दिल्ली के एक पॉश इलाके में एक युवक की जिंदा जल जाने से मौत हो गई. मृतक युवक अपने पिता की जगह वहां काम पर आया था. देर रात उसकी जली हुई लाश एक कुर्सी के साथ बरामद हुई. मौका-ए-वारदात को देखने के बाद मामला हत्या का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह सनसनीखेज वारदात दिल्ली के लाजपत नगर इलाके की है. जहां 33, कुमार हॉउस में भीम सिंह नामक शख्स चौकीदारी का काम करता है. इस इमारत के बेसमेंट में स्नूकर खेला जाता है. भीम सिंह के पांव में चोट लग जाने की वजह से बीती रात उसका 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र पिता की जगह उनके काम पर गया था.

बीती शाम स्नूकर वाले बेसमेंट में रहस्यमयी तरीके से एक कुर्सी में आग लग गई. दमकल की 4 गाडियों ने आग को बुझाने का काम किया. तब चौकीदार भीम ने उसके बेटे धर्मेंद्र के लापता हो जाने की बात कही. फायर कर्मियो ने घुप्प अंधेरे में उसकी तलाश की तो वहां से धर्मेंद्र की जली हुई लाश मिली.

Advertisement

पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद मोनू नामक युवक ने बताया कि जब धर्मेंद्र की लाश मिली तो उसके सभी कपड़े जले हुए थे. उसकी लाश पूजा वाले कमरे से बरामद हुई. चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक के अलावा वहां सिर्फ एक कुर्सी जली हुई पड़ी थी.

मौके पर पहुंचे लोग अब तक यकीन नहीं कर पा रहे है कि आग ने सिर्फ एक कुर्सी और धर्मेन्द्र को ही क्यों जलाया वहां रखा बाकी सामान कैसे बच गया. फिलहाल, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement