scorecardresearch
 

यूपीः पुलिस जीप से कुचलकर बच्चे की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस जीप की चपेट में आकर छह साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया.

Advertisement
X
अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है
अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस जीप की चपेट में आकर छह साल के एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे से नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर रास्ता जाम कर दिया.

यह घटना बागपत शहर के बड़का रोड पर हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बड़का मार्ग के पास ईदारा मस्जिद निवासी 6 वर्षीय बच्चा शाहरुख गुरुवार की रात अपने घर के बाहर खेल रहा था. तभी वहां से गुजर रही पुलिस जीप की ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर ही शाहरुख की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मृतक के परिजन और इलाके के लोग बच्चे की लाश लेकर दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पहुंचे और रास्ता जाम कर दिया. आरोप है कि जीप में सवार पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत थे.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि लोगों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और आरोपी पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी हो. इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने जाम के बीच से निकलने का प्रयास किया तो भीड़ ने उनकी भी पिटाई कर दी. बचाव में आए पुलिसकर्मियों से भी हाथापाई का प्रयास किया गया.

मौके पर पहुंचे आला पुलिस अधिकारियों ने गुस्साये लोगों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृत बच्चे के पिता नीटू की तहरीर पर अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. मामले की जांच कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement