scorecardresearch
 

होटल की 19वीं मंजिल से कूदा युवक, FB पर अपलोड किया आखिरी वीडियो

मुंबई में सोमवार को एक होटल की 19वीं मंजिल से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली. उसने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह शराब पी रहा है और सुसाइड से संबंधित बातें बोल रहा है.

Advertisement
X
अर्जुन ने खुदकुशी से पहले लिखा 9 पन्नोें का सुसाइड नोट
अर्जुन ने खुदकुशी से पहले लिखा 9 पन्नोें का सुसाइड नोट

Advertisement

मुंबई में सोमवार को एक होटल की 19वीं मंजिल से कूदकर युवक ने आत्महत्या कर ली. उसने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें वह शराब पी रहा है और सुसाइड से संबंधित बातें बोल रहा है.

चौंकाने वाली यह घटना मुंबई के वेस्ट बांद्रा स्थित एक निजी होटल की है. मृतक का नाम अर्जुन भारद्वाज था. 23 साल का अर्जुन मानसिक रूप से काफी परेशान था. पुलिस के मुताबिक, रविवार तड़के वह बतौर गेस्ट होटल में आया था.

होटल की 19वीं मंजिल पर वह ठहरा हुआ था. सोमवार शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे उसने अपने कमरे की खिड़की का शीशा तोड़कर वहां से छलांग लगा दी. अचानक हुई इस घटना से होटल में हड़कंप मच गया. खुदकुशी करने से पहले अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया था.

Advertisement

इस वीडियो में अर्जुन शराब पीते हुए जिंदगी को कोस रहा है. साथ ही वीडियो में वह इस बात का भी जिक्र कर रहा है कि सुसाइड करने से पहले क्या करना चाहिए. पुलिस को अर्जुन के कमरे से 9 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट के अनुसार अर्जुन काफी वक्त से मानसिक रूप से परेशान था.

पुलिस ने अर्जुन के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस अर्जुन के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर खुदकुशी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि 'आजतक' न्यूज चैनल के पास इस घटना का वीडियो मौजूद है, लेकिन इसकी सामग्री को उचित न मानते हुए और इसके बुरे प्रभाव को देखते हुए हम इसे नहीं दिखा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement