scorecardresearch
 

नहाने के लिए पिता ने डांटा तो 10 साल के नाराज बेटे ने कर ली खुदकुशी

नए साल पर माता-पिता जोरदार तैयारी के मूड में थे, और इसके लिए पिता ने अपने बेटे को जल्द नहाने के लिए डांट दिया जो बच्चे को बुरी लगी और उसने खुदकुशी कर ली.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

नए साल पर जश्न से पहले की तैयारी के लिए पिता ने 10 साल के बेटे को जल्द नहाने के डांटा जिससे नाराज बच्चे ने बाथरूम में खुदकुशी कर ली. खुदकुशी की यह घटना दक्षिण भारत के कोयम्बटूर जिले में साल के पहले दिन घटी. पुलिस के अनुसार, सुबह 5वीं कक्षा का छात्र अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था, इस बीच उसके पिता ने उसे दोस्तों के सामने नहाने में देरी करने के कारण डांट दिया.

खुदकुशी से पहले PCS अफसर ने लिखा- खूबसूरत नहीं हूं, इसलिए दे रही जान

पुलिस ने बताया कि पिता की डांट उस बच्चे को बहुत बुरी लगी और गुस्से में वह तौलिए के साथ बाथरूम चला गया. बाथरूम जाने के बाद काफी समय तक जब वह नहीं निकला तो बाहर इंतजार कर रहे माता-पिता दरवाजा तोड़कर अंदर गए. वहां उन्होंने देखा कि उनका बेटा पाइप पर तैलिए से लटका हुआ है.

Advertisement

आनन-फानन में माता-पिता उसे सरकारी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे के अस्पताल आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

पिता की डांट पर बेटे की खुदकुशी की धमकी

ऐसी ही एक घटना पश्चिम बंगाल के दमदम में भी घटी. जब एक पिता ने 16 साल के बेटे को बाइक चलाने की जिद पर थप्पड़ मार दिया और डांट भी दिया. इस पर नाराज बेटे ने खुदकुशी की धमकी दे डाली.

ब्लू व्हेल गेम ने ली एक और जान, प्लास्टिक से मुंह बांध की खुदकुशी

पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि पिता ने दांत में दर्द होने के कारण 10वीं में पढ़ने वाले अपने बेटे को डॉक्टर के पास ले जाने को कहा, इस कारण वह अपने पिता को बाइक से ले जाना चाहता था. लेकिन पिता ने उसे बाइक चलाने से मना किया क्योंकि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. हालांकि इस पर बेटा जिद करता रहा जिससे नाराज होकर पिता ने बेटे को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ खाने से नाराज बेटा 3 मंजिला घर की रेलिंग पर चढ़ गया और खुदकुशी की धमकी देने लगा.

Advertisement
Advertisement