यूपी के सहारनपुर जिले में एक युवक को शादी से इंकार करना बहुत भारी पड़ गया. इंकार से खफा होकर उसकी प्रेमिका ने अपने भाई के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी. हत्या के बाद पहले शव को फ्रिज मे छिपाकर रखा और बाद में उसे रेल की पटरी पर फेंक दिया. पुलिस ने प्रेमिका सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला सहारनपुर के कुतुबशेर थाना इलाके का है. बीते दिन, राहगीरों ने रेलवे पटरी पर एक शव पड़ा हुआ देखा. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की पहचान आतिश के रूप में की गई. आतिश की मां बंसती देवी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.
जांच के दौरान आतिश की प्रेमिका सीमा का नाम सामने आया. सीमा से कड़ी पूछताछ करने पर केस का खुलासा हो गया. पहले से शादीशुदा सीमा अपने पति से अलग रहती है. वहीं आतिश ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया था. इस बात पर नाराज सीमा ने अपने भाई मांगा के साथ मिलकर आतिश के कत्ल की साजिश रची.
प्लान के मुताबिक, दोनों भाई-बहन ने आतिश को अपने घर बुलाया. जिसके बाद गला दबाकर आतिश की हत्या कर दी. उसके बाद लाश को घर के फ्रिज में छिपाकर रखा. बाद में मौका देखकर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इस मामले में मांगा का दोस्त भोला भी शामिल था. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.