छत्तीसगढ़ के जशपुर में सरेआम एक ऐसी घटना हुई, जिसने सबको हैरान कर दिया. बस स्टैंड पर मनचलों के सामने से बचकर निकलने वाली लड़कियों के बजाए छत्तीसगढ़ की एक बेटी ने सड़क छाप मजनूं को ऐसा सबक सिखाया कि उसकी आशिकी का सारा भूत उतर गया. उस लड़की ने मजनू की जमकर पिटाई कर दी.
जानकारी के मुताबिक, जशपुर में बस स्टैंड पर लड़की को फब्तियां कसने पर अंजाम ऐसा होगा, शायद इसे एक मनचले ने कभी सोचा नहीं होगा. लेकिन लड़की ने फैसला कर लिया था कि आशिक के सिर से आशिकी का भूत उतार कर ही दम लेना है. बस फिर क्या था शुरू कर दिया आशिक का ऑपरेशन, वो भी भरी भीड़ के सामने.