scorecardresearch
 

पुणे पुलिस के सर्च ऑपरेशन से घबराए किडनैपर, 50 घंटे में लौटाया बच्चा

महाराष्ट्र के पुणे में एक बच्चे को किडनैप कर लिया गया. आरोपियों ने बच्चों को छोड़ने के एवज में 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. करीब 400 लोगों की टीम बनाई गई. इससे घबराए बदमाशों ने दो दिन में ही बच्चे को सकुशल वापस छोड़ दिया. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के पुणे की घटना
महाराष्ट्र के पुणे की घटना

Advertisement

महाराष्ट्र के पुणे में एक बच्चे को किडनैप कर लिया गया. आरोपियों ने बच्चों को छोड़ने के एवज में 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. करीब 400 लोगों की टीम बनाई गई. इससे घबराए बदमाशों ने दो दिन में ही बच्चे को सकुशल वापस छोड़ दिया. पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला पुणे के पूर्णानगर चिखली के साई नगर इलाके का है. पीड़ित ओम (7) के पिता संदीप का इलेक्ट्रॉनिक पैनल बनाने का कारखाना है. बीते शनिवार ओम दोस्तों के साथ सोसाइटी की पार्किंग के पास खेल रहा था. इसी बीच एक कार में आए कुछ बदमाश उसे उठा कर ले गए. दोस्तों ने इस बात की सूचना ओम के परिजनों को दी.

Advertisement

कुछ समय बाद संदीप के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया. उन्होंने ओम को मारने की धमकी देते हुए 60 लाख रुपयों की मांग की. घबराए पिता ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. सूचना मिलते ही पुलिस उसके घर पहुंची. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 400 लोगों की टीम बनाई. आरोपी ट्रेस न होने के डर से लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहे.

पुलिस दो दिन अपना विशेष सर्च ऑपरेशन चलाती रही. आरोपी गिरफ्तार होने के डर से घबरा गए. उन्होंने लगभग 50 घंटे के बाद ओम को पिता के कारखाने पर छोड़कर फोन कर बता दिया. संदीप और पुलिस फौरन कारखाने पहुंचे. ओम को सुरक्षित पाकर उसके परिजनों और पुलिस ने चैन की सांस ली है. संदीप ने पुलिस की तेज कार्रवाई की तारीफ की है.

संदीप ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस की सूझबूझ से ही उनका बेटा मिला है. पूछताछ में ओम ने बताया की उसे एक गाड़ी की डिक्की में रखा हुआ था. वहीं उसे खाना दिया जाता और फिर बंद कर देते थे. दूसरी तरफ पुलिस को शक है कि ओम के अपहरण के पीछे किसी जानकर का हाथ हो सकता है. फिलहाल पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement