scorecardresearch
 

दिल्लीः युवक की अपहरण के बाद हत्या, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बीते शुक्रवार गायब हुए एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को ही पुलिस को युवक के लापता होने की जानकारी दिए जाने के बावजूद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू नहीं की. नतीजतन उनके बेटे की हत्या कर दी गई.

Advertisement
X
मनोज को किडनैप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई
मनोज को किडनैप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई

Advertisement

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में बीते शुक्रवार गायब हुए एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शुक्रवार को ही पुलिस को युवक के लापता होने की जानकारी दिए जाने के बावजूद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू नहीं की. नतीजतन उनके बेटे की हत्या कर दी गई.

राजधानी दिल्ली में जहां एक ओर दिल्ली पुलिस 16 फरवरी से 22 फरवरी तक 'पुलिस डे' मना रही है. जनता की हितैषी कहलाने की कोशिशों में दिल्ली पुलिस जनता द्वारा सहयोग की अपील कर रही है. वहीं दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाला एक परिवार दिल्ली पुलिस पर लापरवाही के संगीन आरोप लगा रहा है. दरअसल मनोज नाम का एक 18 वर्षीय युवक शुक्रवार से लापता था.

मनोज के परिजनों का आरोप है कि आपसी झगड़े के चलते अज्ञात बदमाशों ने उनके बेटे को किडनैप कर लिया था. परिजनों ने थाने में पुलिस से शिकायत की तो उन्हें स्टाफ कम होने का हवाला देकर थाने से धक्के देकर भगा दिया गया. रोता-बिलखता पीड़ित परिवार घर पहुंचा और अगले दिन यानी शनिवार को एक बार फिर परिजनों ने पुलिस के पास जाकर उनके बेटे को ढूंढने की गुहार लगाई.

Advertisement

इसी दौरान हरियाणा पुलिस को बहादुरगढ़ इलाके में एक लाश मिलने की सूचना मिली. लाश मनोज की ही थी. मनोज की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या की गई थी. मनोज के शरीर पर चोटों के भी कई निशान थे. पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक के परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
Advertisement