गुड़गांव में चाची के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहे एक भतीजे को चाचाओं ने मिलकर मौत की नींद सुला दिया. आरोपियों ने युवक की हत्या करके उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया. लेकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल एक आरोपी फरार है.
जानकारी के मुताबिक, 21 साल के प्रदीप कुमार की तीन लोगों ने हत्या कर दी. इन तीन लोगों में दो युवक के चाचा हैं. युवक इनमें से एक की पत्नी के साथ प्रेम संबंध बनाना चाह रहा था. युव
क की हत्या उसके चाचा बिजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह ने मंगल सिंह और धर्मेंद्र की मदद से कर दी.
कार में हत्या कर शव फेंका
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाचाओं और भतीजे में पैसे को लेकर भी मतभेद था. लेकिन हत्या की मुख्य वजह यह थी कि प्रदीप इनमें से एक की पत्नी से प्रेम संबंध बनाना चाहता था. आरपी प्रदीप को रेवाड़ी में एक शादी में ले गए. वहां कार में उसकी हत्या करके शव को फेंक दिया.
चौथे आरोपी के तलाश में पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद आरोपी चाचा बिजेंद्र सिंह और देवेंद्र सिंह के साथ धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. चौथा आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.