साइबर सिटी गुड़गांव में 18 सितंबर को हुए डबल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक महिला का बेटा सुमित है, जो अपनी मां और बहन के चरित्र पर शक किया करता था. उन दोनों को जिंदा नहीं देखना चाहता था. इसलिए उसने उन दोनों की हत्या कर दी. इसमें उसको दो दोस्तों ने भी साथ दिया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
साजिश के मुताबिक, सुमित ने खाटू श्याम के दर्शन करवाने के बहाने अपनी मां सुनीता और बहन रितिका को साथ ले गया. सुमित के साथ उसके दोस्त प्रदीप और धर्मवीर भी थे. सुमित ने अपने दोस्तों जो पहले ही अपने प्लान के बारे में बता चुका था. मां और बहन की वजह से उसकी इज्जत मिट्टी में मिल रही है. इसलिए वो उनको जिन्दा नहीं देखना चाहता. मानेसर के पास तीनों ने मिलकर सुनीता और रितिका की हत्या कर दी.
पुलिस की पूछताछ में सुमित ने बताया कि साल 2000 में उसकी मां ने उसके पिता की हत्या कर दी थी. इस बात की किसी को भनक नहीं तक लगी. उस समय वह छोटा था. इसलिए वो अपनी मां को नापसंद करता था. हालांकि, इस केस की जांच कर रही पुलिस टीम को अभी तक मृतक मां-बेटी के देह व्यापार से संबंधित कोई सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हिरासत में ले लिया है.