लग्जरी गाड़ी पर लगी लाल बत्ती इंसान के रसूख की तस्दीक करती है. इससे जान पड़ता है कि गाड़ी का मालिक एक चर्चित और सम्मानित चेहरा है. मगर दौलत और लाल बत्ती की ताकत के नशे में चूर दिल्ली के बिगड़ैल शहजादे एनसीआर में सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं. ताजा मामला नोएडा का है, जहां लाल बत्ती लगी गाड़ी में आए एक रईसजादे ने कार वर्कशॉप की महिला कर्मचारियों से गाली-गलौज की, उनके साथ बदसलूकी की.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रहने वाले शिव गुप्ता ने नोएडा स्थित कार वर्कशॉप में सर्विस के लिए अपनी कार भेजी थी. कंपनी सर्विस के लिए आई गाड़ियों के पिक एंड ड्रॉप की सर्विस देती है, लिहाजा शिव की गाड़ी सर्विस होने के बाद उसके घर पहुंचा दी गई. उसके अगले दिन शिव ने वर्कशॉप कर्मचारियों को अपनी कार से चश्मा गायब होने की जानकारी दी.
जिसके बाद शनिवार को शिव अपने एक दोस्त के साथ लाल बत्ती लगी अपनी मर्सीडीज कार (UK14C-0333) से वर्कशॉप पहुंच गया. शिव गेट पर खड़े गार्ड द्वारा रोके जाने पर उसके साथ गाली-गलौज करता है और जबरन अपनी कार अंदर लेकर चला जाता है. अंदर घुसते ही वह कर्मचारियों से बदतमीजी करने लगा.
शिव और उसका दोस्त कर्मचारियों के साथ हल्की हाथापाई करते हुए सीसीटीवी में साफ नजर आ रहे हैं. शिव और उसके दोस्त ने कंपनी के कस्टमर केयर मैनेजर और महिला कर्मचारियों से भी बदसलूकी की. उन्होंने उनका आईकार्ड तक छीन लिया. इस दौरान शिव लगातार कर्मचारियों को अपनी मां और रिश्तेदारों के उच्च पदों पर तैनात होने की धमकी देता रहा.
कर्मचारियों द्वारा पुलिस बुलाए जाने के बाद शिव ने फौरन कार पर लगी लाल बत्ती को कार के अंदर रख दिया. कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस शिव और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस तफ्तीश कर रही है कि किस आधार पर आरोपी अपनी कार पर लाल बत्ती लगाकर घूम रहा था.