राजधानी दिल्ली गुरुवार रात गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. देर रात हुई गोलीबारी में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है.
सरेआम हुई गोलीबारी की यह घटना पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके की है. मृतक का नाम विशाल सूरी (29 वर्ष) बताया जा रहा है. चश्मदीदों के मुताबिक, V3S मॉल के पास रात दो बजे स्विफ्ट कार में विशाल अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए पहुंचा था.
विशाल के दोस्त खाना खाने के लिए बाहर निकलते हैं. विशाल कार पार्किंग में खड़ी करता है कि उसी दौरान एक यूपी नंबर की कार वहां आती है. कार सवार अज्ञात हमलावर विशाल को 3 गोलियां मारते हैं और वहां से फरार हो जाते हैं. विशाल की मौके पर ही मौत हो गई.
गोलीबारी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.