राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कत्ल की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
लाइव मर्डर की यह वारदात छावला थाने के रोशनपुरा इलाके की है. मृतक युवक का नाम दिनेश (23 वर्ष) था. रविवार दोपहर दिनेश अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलकर घर लौट रहा था. घर से महज चंद मीटर की दूरी पर बाइक सवार दो हमलावरों ने दिनेश पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिससे दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई.
हेलमेट पहने हुए थे दोनों हमलावर
इस सीसीटीवी फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि हेलमेट पहने दो बाइक सवार उस स्कूटी से पहले अपनी बाइक रोकते हैं, जिस पर दिनेश अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था. बाइक के पीछे बैठा बदमाश दोनों हाथों में पिस्टल लिए दिनेश के पास दौड़ते हुए आता है और नजदीक से दिनेश के सिर में दो गोलियां मारता है.
दिनेश की पीठ पर भी मारी थी गोली
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बड़ी आसानी से वहां से फरार हो जाते हैं. वारदात के सीसीटीवी में कैद होने से चंद सेकेंड पहले उसी बदमाश ने चलती बाइक से दिनेश की पीठ पर एक गोली मारी थी. तीन गोली लगने की वजह से दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई. दिनेश की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया.
घर का इकलौता बेटा था दिनेश
दिनेश घर का इकलौता बेटा था. उसके पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. मृतक के परिजनों ने उनकी किसी के साथ रंजिश से भी इनकार किया है. गौरतलब है कि हाल ही में दिनेश के परिवार ने अपनी एक प्रॉपर्टी बेची है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है.