यूपी के लखीमपुर खीरी में होली के रंग में उस वक्त भंग पड़ गया जब डीजे पर डांस कर रहे 13 साल के बच्चे को गोली लग गई. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के मैलानी थाना क्षेत्र के मदरावा गांव में होली के जश्न के दौरान डीजे बज रहा था. उसी समय बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे. उसमें से सोनू नाम के युवक ने गांव में अपनी धाक जमाने के लिए तमंचे से गोली चला दी, जो विशाल नामक बच्चे के सिर में लग गई.
इस घटना में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर चारों युवक वहां से फरार होने लगे. तभी लोगों ने आरोपी सोनू को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.