उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सोमवार को एक सिरफिरे युवक ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसी तमंचे से गोली चलाकर खुदकुशी कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रमेश भारतीय ने बताया कि जिले के जलालाबाद थाना क्षेत्र के चंदौरा बहादुरपुर में लालू यादव (24) अपना मोबाइल पड़ोस में रहने वाली शिवानी के घर पर चार्जिंग के लिए लगाकर गया था. कुछ देर बाद मोबाइल निकालकर घर के बाहर आते वक्त उसने वहां बैठी शिवानी (20) को तमंचे से गोली मार दी.
इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. युवती की हत्या करने के बाद लालू यादव ने उसी तमंचे से खुद को गोली मार ली. इससे उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई. भारतीय ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. युवक और युवती के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.