एक लड़के का अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाता है. उनके दोस्त दोनों के बीच सुलह की कोशिश करते हैं. सुलह की ये कोशिशें देर रात तक चलती है, सुबह हो जाती है लेकिन कोशिशें नाकाम रहती है. तभी लड़का अपनी कमर से सटी पिस्टल बाहर निकालता है और खुद को गोली मार लेता है. लड़के की मौके पर ही मौत हो जाती है.
दिल दहला देने वाली यह घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर की है. यहां मोमीनपारा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चीखते-चिल्लाते हुए 21 साल का रोहित बजाज अपने दोस्तों को रुकने के लिए बोल रहा था. रोहित ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाई हुई थी. दोस्तों के नहीं रुकने पर उसने खुद को गोली मार ली.
मिली जानकारी के अनुसार, रोहित और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच बीते कुछ दिनों से किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. जिसके बाद उनका ब्रेकअप हो गया. लिहाजा उनके दोस्तों ने एक बार फिर उन्हें मिलाने की पहल की. सभी लोग रविवार रात इलाके में इकट्ठा हुए और बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया.
रोहित और उसकी गर्लफ्रेंड के बीच जमकर बहस हो रही थी. रोहित का गुस्सा सातवें आसमान पर था. इसी बीच बात इतनी बिगड़ी कि रोहित ने पिस्टल निकाली और अपनी कनपटी पर लगा ली. रोहित की इस हरकत से उसके दोस्त दंग रह गए. दोस्तों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन रोहित नहीं माना.
रोहित के दोस्तों को जब लगा कि रोहित गोली चला देगा तो वह लोग वहां से भागने लगे. रोहित ने उन्हें रुकने के लिए कहा लेकिन उसके दोस्त नहीं रुके. जिसके बाद रोहित ने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने इस मामले में रोहित के चार दोस्तों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ जारी है.
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मामला हकीकत में प्रेम प्रसंग का है या फिर इसके पीछे कुछ और वजह है. रोहित के पास से बरामद पिस्टल लाइसेंसी है या फिर गैर लाइसेंसी, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.