उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तीन बदमाशों ने एक युवक की सरेआम गोली मार कर हत्या कर दी. गोली मारने से पहले बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा था. हत्या के पीछे आपसी रंजिश को वजह माना जा रहा है.
हत्या की यह वारदात मेरठ शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की है. जहां रहने वाला 24 वर्षीय शाहबाज पड़ोस के मोहल्ले में रहने वाले अपने एक दोस्त से मिलने जा रहा था. रास्ते में तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया. उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और फिर सरेआम उसे गोली मार दी.
गोली लगते ही शाहबाज वहीं सड़क पर गिर पड़ा और कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी हवा में हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर जा चुके थे. पुलिस ने शाहबाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर फईक, शारिक, ताहिर, राजू, सुलेमान और तारिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.