बंगलुरु में एक युवक की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पांच लोग युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना बंगलुरु के कमलानगर स्थित चंद्रप्पा रोड की है. मृतक का नाम सुनील (24 वर्ष) था. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह तकरीबन 9 बजे पांच बदमाश सुनील के घर में जबरन घुसे और उसे घर से बाहर खींचकर ले गए. बदमाशों ने सुनील पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर दिया.
बेटे पर अचानक हुए हमले के बाद सुनील की मां ऊषा बीच-बचाव करने वहां पहुंची तो बदमाशों ने उन्हें भी घायल कर दिया. सुनील की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए बदमाश स्पॉट नागा गैंग के सदस्य है.
बदमाशों से पूछताछ में पता चला कि आपसी रंजिश में सुनील की हत्या की गई है. सुनील पर हत्या के प्रयास और डकैती की साजिश रचने से जुड़े दो मामले दर्ज थे. सुनील दो हफ्ते पहले ही जेल से बाहर आया था. फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.