scorecardresearch
 

यूपीः गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो हिरासत में

यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. पुलिस ने इस मामले में लड़की के परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की हत्या
गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक की हत्या

Advertisement

यूपी के शाहजहांपुर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. पुलिस ने इस मामले में लड़की के परिवार के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है.

मामला शाहजहांपुर जिले में सिंधौली थाना क्षेत्र के लखराम गांव का है. मृतक युवक का नाम यश कुमार (24 वर्ष) था. मिली जानकारी के मुताबिक, यश बंड़ा विकास खंड कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात था. उसकी बहन की शादी लखराम गांव में हुई है, जिसके चलते अक्सर वह लखराम गांव आता-जाता रहता था.

इसी बीच कथित तौर पर उसका गांव की ही एक लड़की से अफेयर हो गया. गुरुवार रात यश अपनी कथित गर्लफ्रेंड के बुलाने पर उससे मिलने उसके घर गया था. लड़की के घरवालों को जब इसका पता चला तो उन्होंने यश की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को फेंक दिया.

Advertisement

शाहजहांपुर के एसपी के.बी. सिंह ने बताया, शुक्रवार सुबह यश का शव बरामद किया गया था. मृतक की बहन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. एसपी ने आगे कहा, सिंधौली पुलिस ने शनिवार सुबह नामजद छह आरोपियों में से दो आरोपी परिजनों को हिरासत में लिया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Advertisement
Advertisement