क्या कोई जिससे प्यार करता है, वो उसी की जान ले सकता है? ये सवाल बड़ा अजीब है, लेकिन सिरफिरे आशिकों ने कई बार किया है. ये कहानी भी कुछ ऐसी ही है. मुंबई में इकतरफा इश्क में पागल एक नौजवान ने सिर्फ इसलिए एक लड़की का कत्ल कर दिया, क्योंकि वो उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं हो रही थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मुंबई के वकोला इलाके की इस भीड़ भरी सड़क पर रविवार शाम भी ज़िंदगी अपनी रफ्तार पर थी. तभी एक लड़की की चीखों ने अचानक हर किसी का ध्यान सड़क के किनारे एक पुल की तरफ खींच लिया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, लड़की चीख़ती हई जमीन पर ढेर हो गई. हाथ में खून से सना चाकू लिए एक नौजवान भागने की कोशिश करने लगा.
इसी बीच कुछ लोगों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. इसी के साथ सामने आई इकतरफा प्यार की एक ऐसी कहानी, जिसमें एक लड़की को अपने इनकार की क़ीमत जान देकर चुकानी पड़ी. दरअसल, पास ही रहनेवाली 16 साल की सोफिया शेख से उसके पड़ोस में रहनेवाला 21 साल का संभाजी मोरे इकतरफा प्यार करता था.
उसने सोफिया से कई बार शादी के लिए कहा, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुई. रविवार यानी 09 अप्रैल की रात करीब आठ बजे उसने धोखे से सोफिया को वकोला यूनिवर्सिटी रोड पर मिलने के लिए बुलाया. इस रोज उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. वो ठान कर आया था कि सोफ़िया को आखिरी मौका देगा. शादी से इनकार पर उसकी जान ले लेगा.
सोफिया इस बात से बेख़बर थी. वो संभाजी से मिलने चली आई. लड़की ने पहले तो उसे अपने साथ शादी करने को कहा, लेकिन जब सोफ़िया ने इस बात से इनकार दिया, तो उसने अपने साथ लाये चाकू से एक के बाद एक सोफिया के गले में कई वार किया. अचानक हुए इस हमले से सोफिया सकते में आ गई. उसे संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला.
वो मौके पर ही ढेर हो गई. उसकी चीख सुन कर लोग दोनों की तरफ़ दौड़े. लड़के ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे काबू कर लिया. जबकि लहूलुहान लड़की को फ़ौरन अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. पुलिस की मानें तो अब तक की तफ्तीश में मामला इकतरफा प्यार का लग रहा है. पुलिस छानबीन कर रही है.