यूपी के चंदौली में प्रेम प्रसंग में राज खुलने के डर से एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी. दरअसल, प्रेमिका का भाई उन दोनों का राज जान चुका था. उसने घरवालों को ये बात बताने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी पर केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाला नीरज अपने पड़ोस की लड़की से प्यार करता था. दोनों मोबाइल पर एक-दूसरे को मैसेज भी किया करते थे. एक दिन लड़की के भाई ने उसके प्रेमी का मैसेज देख लिया. परिजनों से उनके संबंध के बारे में बताने की बात कही.
डरी हुई प्रेमिका ने तुरंत प्रेमी को ये बात बताई. उसके बाद भेद खुलने के डर से प्रेमी नीरज ने खौफनाक प्लान बना लिया. उसने प्रेमिका के भाई अरविंद उर्फ छोटू को कोल्ड ड्रिंक में भांग मिलाकर पिला दिया. छोटू जब नशे में बेसुध हो गया, तब उसे गंगा नदी में धक्का मार कर गिरा दिया.
पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने थाने में छोटू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके बाद की गई छानबीन में छोटू की बहन पर शक हुआ. उसके मोबाइल कॉल की डिटेल जांच करने पर प्रेमी भी शक के घेरे में आ गया. कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.