यूपी के मुजफ्फरनगर में प्रेम प्रसंग के बीच हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां घर के अंदर प्रेमी और प्रेमिका को आपत्तिजनक हालत में देखकर भड़के प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरनगर शहर के पास के ही एक गांव में रहने वाले नाजिम का एक युवती के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की भनक जब युवती के परिजनों को लगी, तो उन्होंने उसके घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी. इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका मिलने के लिए तड़पने लगे. इसी बीच प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंच गया.
मंगलवार की रात नाजिम अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा हुआ था. दोनों रात के अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों आपत्तिजनक हालत में पड़े हुए थे. इसी बीच प्रेमिका के घरवालों को उनकी आहट सुना दे गई. वे युवती के कमरे में पहुंचे तो उनकी हालत देख उनके होश उड़ गए. भाई आग बबूला हो गया. उसने लाइसेंसी पिस्टल से प्रेमी को गोली मार दी.
पुलिस ने बताया कि अगले दिन लोगों ने इस घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया. मृतक के परिजनों की तहरीर पर युवती के परिवार के 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. युवती के भाई सहित 2 लोगों को गिरफ्तार करके इस मामले की जांच की जा रही है.