scorecardresearch
 

बहादुर लड़की ने दो झपटमारों को पहुंचाया तिहाड़ जेल

दिल्ली के हौजखास इलाके में एक लड़की की बहादुरी और ऑटो ड्राइवर की समझदारी की वजह से दो झपटमारों को पुलिस ने धर दबोचा. यह मामला साउथ दिल्ली के जिला मुख्यालय हौजखास के ठीक पीछे का है. अब दोनों बदमाश तिहाड़ जेल की हवा खा रहे हैं. पुलिस उनसे पूछताछ करके अन्य मामलों को सुलझाने की कोशिश कर रही है.  

Advertisement
X
दिल्ली के हौजखास इलाके में हुई वारदात
दिल्ली के हौजखास इलाके में हुई वारदात

Advertisement

दिल्ली के हौजखास इलाके में एक लड़की की बहादुरी और ऑटो ड्राइवर की समझदारी की वजह से दो झपटमारों को पुलिस ने धर दबोचा. यह मामला साउथ दिल्ली के जिला मुख्यालय हौजखास के ठीक पीछे का है. अब दोनों बदमाश तिहाड़ जेल की हवा खा रहे हैं. पुलिस उनसे पूछताछ करके अन्य मामलों को सुलझाने की कोशिश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, पलविंदर नामक लड़की ऑटो से अपने भाई के साथ साकेत के एक मॉल से घर जा रही थी. रास्ते में 2 लड़के बाइक से ऑटो ड्राइवर के पास आए. ऑटो वाले से रास्ते पर आगे की पुलिस चेकिंग के बारे में पूछा और फिर ऑटो के पीछे-पीछे आने लगे. बाइक सवार को पीछे आते देख कर ड्राइवर को शक हो गया.

ड्राइवर की सूझबूझ, लड़की की बहादुरी
वह सावधानी के साथ आगे बढ़ने लगा. दोनों बाइक सवार झपटमार ऑटो के नजदीक आए और पलविंदर के हाथ से हैंडबैग खिंच कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पलविंदर ने अपने हैंडबैग को पकड़े रखा. तभी ड्राइवर ने ऑटो को बाइक से दूर कर दिया. इस वजह से बाइक सवार सड़क पर ही गिर गए. इसके बाद ऑटो रुक गया.

Advertisement

हर तरफ हो रही लड़की की सराहना
पलविंदर ऑटो से उतरी. वह बाइक सवार झपटमारों को पकड़ने की कोशिश करने लगी. आसपास मौजूद लोग भी पलविंदर की आवाज सुनकर वहां आ गए. दोनों बदमाशों को पकड़ लिया. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शातिर स्नैचर को पकड़ लिया. पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया. लड़की की सराहना की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement