scorecardresearch
 

झपटमार का पीछा कर बहादुर लड़की ने यूं धर दबोचा

हरियाणा के रोहतक में एक 23 वर्षीय महिला को बाइक सवार बदमाश ने लूट लिया और उसका पर्स लेकर भागने लगा. इसी बीच महिला ने अनुकरणीय बहादुरी का उदाहरण पेश करते हुए उसका पीछा किया और धर दबोचा. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
हरियाणा के रोहतक में हुई वारदात
हरियाणा के रोहतक में हुई वारदात

Advertisement

हरियाणा के रोहतक में एक 23 वर्षीय महिला को बाइक सवार बदमाश ने लूट लिया और उसका पर्स लेकर भागने लगा. इसी बीच महिला ने अनुकरणीय बहादुरी का उदाहरण पेश करते हुए उसका पीछा किया और धर दबोचा. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

 

इस बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि चेन और पर्स झापटमारों के बारे में ठोस सूचना देने वालों को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि यहां एक बैंक में एक संपर्क प्रबंधक के रूप में कार्यरत डिम्पी गुलाटी अपनी स्कूटी से झज्जर रोड पर स्थित अपने कार्यालय जा रही थी.

 

उन्होंने बताया कि जब वह विजय नगर पहुंची, अचानक एक व्यक्ति पीछे से आया और उसका पर्स छीनकर भाग गया. पर्स में रुपये, मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज थे. हालांकि डिम्पी ने व्यक्ति का तेजी से पीछा किया. उसने कुछ दूर जाने के बाद सामने से एक वाहन आने पर अपने बाइक की रफ्तार धीमी कर दी थी.

Advertisement

 

इसी बीच समय जाया नहीं करते हुए बहादुर महिला ने अपनी स्कूटी से आरोपी के मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि करीब 35 वर्षीय व्यक्ति सड़क पर गिर गया. डिम्पी ने शोर मचाया और उससे अपना पर्स छीन लिया. इसके बाद बहुत लोग एकत्रित हो गए और झपटपार को पकड़ लिया.

Advertisement
Advertisement