ब्राजील में नए साल के जश्न में चल रही पार्टी में एक शख्स ने अपनी पत्नी समेत 12 रिश्तेदारों को मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली.
अंग्रेजी समाचार एजेंसी के मुताबिक, घटना ब्राजील के कैंपिनस शहर की है. न्यू ईयर पार्टी के दौरान आरोपी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर पत्नी समेत कुल 12 लोगों की जान ले ली. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं.
जानकारी के अनुसार, मृतकों में दंपति का एक 8 साल का बेटा भी था. आरोपी शख्स अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. हाल ही में दोनों पति-पत्नी अलग हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.