ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 21 साल की भारतीय छात्रा की उसके एक्स बॉयफ्रेंड ने बेरहमी से हत्या कर दी. उसने ब्रेकअप का बदला लेने के लिए लड़की को किडनैप करने के बाद जिंदा दफना दिया. पीड़ित लड़की की पहचान जसमीन कौर के तौर पर हुई है. वहीं हत्या को अंजाम देने वाला एक्स बॉयफ्रेंड भी भारत से है. उसका नाम तारिकजोत सिंह है. इस मामले पर अदालत में सुनवाई चल रही है.
एडिलेड शहर में रहने वाली जसमीन कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज की थी कि तारिकजोत उनका पीछा करता है. इसके एक महीने बाद ही मार्च 2021 में उनकी हत्या कर दी गई. कौर को 5 मार्च, 2021 को उनके दफ्तर से किडनैप किया गया और एक कार के बूट में केबल वायर से बांधकर 400 मील (644 किमी) दूर ले जाया गया. हत्यारे लड़के ने कार अपने फ्लैटमेट से उधार ली थी. इस बात की जानकारी पीटीआई ने न्यूज एयू के हवाले से बुधवार को दी है.
एक दिन बाद हुई मौत
सिंह ने कौर के गले को जख्मी करने के बाद उन्हें जमीन में दफना दिया. तब तक कौर की मौत नहीं हुई थी. उन्हें जिंदा ही दफनाया गया और 6 मार्च को उनकी मौत हो गई. तारिकजोत सिंह को हत्या का दोषी पाया गया है. उसका गुनाह कितना खौफनाक था, इसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सामने आई. अभियोजक कारमेन माटेओ ने कहा कि हत्या तुरंत नहीं हुई थी. लड़की को काफी दर्द झेलना पड़ा. माटेओ ने कहा कि उन्हें जानबूझकर पीड़ा झेलनी पड़ी होगी, वो केवल सांस लेने और मिट्टी निगलने में सक्षम होंगी और उस तरह मिली मौत उनके लिए बेहद भयानक थी.
कोर्ट में सजा संबंधी दलीलें सुनने के लिए जसमीन कौर की मां सहित पूरा परिवार अदालत में मौजूद था. सुनवाई में कहा गया कि सिंह ने हत्या की योजना बनाई क्योंकि वो अपना रिश्ता टूटने से उबर नहीं पा रहा था. माटेओ ने कहा, जिस तरह से जसमीन की हत्या की गई, वह वास्तव में क्रूरता का एक असामान्य स्तर है. यह पता नहीं चल पाया है कि कौर का गला कब काटा गया था, न ही ये पता चला है कि कब और कैसे उन्हें कब्र में दफनाया गया. न ही ये पता चला है कि कब्र को कब खोदा गया. केवल इतना पता चला है कि ये बदले के लिए की गई हत्या थी.
मारने से पहले लिखे थे मैसेज
तारिकजोत सिंह ने जसमीन को मारने से पहले उनके लिए कई मैसेज भी लिखे थे, लेकिन भेजे नहीं थे. उसने लिखा था, 'तुम्हारी बदकिस्मती है कि मैं अभी तक जिंदा हूं, चीप... इंतजार करो और देखो, जवाब मिलेगा, हर एक को जवाब मिलेगा.' लड़के ने शुरू में हत्या से इनकार किया और कहा कि जसमीन ने आत्महत्या की थी और उसने शव को दफना दिया, लेकिन इस साल की शुरुआत में मुकदमा चलने से पहले उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया था.
वो अधिकारियों को घटनास्थल पर ले गया, जहां कौर के जूते, चश्मा, आई कार्ड और फावड़ा कूड़ेदान में केबल वायर के साथ मिले. तारिकजोत सिंह को आजीवन कारावास की सजा का सामना करना पड़ सकता है. अदालत अगले महीने गैर-पैरोल अवधि लागू करेगी. उसके वकील चाहते हैं कि उसे सजा दिए जाने में दया दिखाई जाए. उनका कहना है कि उसने 'जुनून में आकर अपराध' को अंजाम दिया है.